Monday, January 18, 2021 / Categories: Gujarat, Feeding Poor, Matri-Pitri Pujan Diwas उत्तरायण के पावन पर्व पर राजकोट में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा दरिद्रनारायणों को माड़वी पाक, चिक्की, लड्डू आदि का वितरण तथा मनाया गया मातृ-पितृ पूजन । Print 208 Rate this article: No rating Tags: Needy People Festival uttarayan Makar Sankranti Velentine's Day Related articles रतन नगर, चुरु, राजस्थान में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा जरूरतमंदों को अनाज वितरण । संत श्री आशारामजी आश्रम, नागपूर में महिला उत्थान मंडल द्वारा दरिद्रनारायणों में अनाज वितरण एवं भण्डारा। पटियाला, पंजाब में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा किया गया दरिद्रनारायणों को कम्बल वितरण सेवा । बादबामनी ,गोण्डा, अलीगढ़ में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा गरीब व असहायों को कम्बल एवं प्रसाद वितरण सेवा । धरमपुर, वलसाड़ में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा गरीबों में भंडारा तथा कम्बल, खजूर एवं कैलेंडर वितरण । Please login or register to post comments.
जब गुरू के ऊपर कीचड़ उछाला जायेगा, मेवाभगत पलायन हो जाएँगे, सेवाभगत ही टिकेंगे। जब गुरू के ऊपर कीचड़ उछाला जायेगा, मेवाभगत पलायन हो जाएँगे, सेवाभगत ही टिकेंगे। जब गुरू के ऊपर कीचड़ उछाला जायेगा, मेवाभगत पलायन हो जाएँगे, सेवाभगत ही टिकेंगे।
आप भगवान को किस रूप में देखना चाहते हैं चुनाव आप पर निर्भर है । आप भगवान को किस रूप में देखना चाहते हैं चुनाव आप पर निर्भर है । आप भगवान को किस रूप में देखना चाहते हैं चुनाव आप पर निर्भर है ।
तत्त्वज्ञानी गुरु मिल भी गये तो उनमें श्रद्धा होना और सदा के लिए टिकना दुर्लभ है। तत्त्वज्ञानी गुरु मिल भी गये तो उनमें श्रद्धा होना और सदा के लिए टिकना दुर्लभ है। तत्त्वज्ञानी गुरु मिल भी गये तो उनमें श्रद्धा होना और सदा के लिए टिकना दुर्लभ है।