सभी साधकों के लिए विशेष सूचना
सभी साधकों के लिए विशेष सूचना
24 अप्रैल 2018
1) वर्तमान में जोधपुर न्यायालय का समय सुबह का हो गया है ।
2) 25 अप्रैल को जोधपुर केस में निर्यण आने वाला है, निर्णय दोपहर से पहले आ सकता है ।
3) सभी साधकों को नम्र निवेदन है कि पूज्य बापूजी की शीघ्र रिहाई के लिए जप-प्रार्थना-संकल्प आज से शुरू कर दीजिये और कल सुबह 5 बजे से जप करना शुरू कर दीजिएगा ।
4) इन मंत्रों का ज्यादा-से-ज्यादा संकल्प करके जप अवश्य करें ।
संकल्प इस प्रकार से करें
हमारे सद्गुरुदेव पूज्यपाद भगवत्पाद संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र निर्दोष, ससम्मान रिहाई हेतु हम पूज्य सद्गुरुदेव से प्राप्त मंत्र –
पवन तनय बल पवन समाना । बुधि बिबेक बिग्यान निधाना ।।
तथा ॐ ॐ ॐ बापू जल्दी बाहर आयें
- इन मंत्रों के जप का सामूहिक संकल्प कर रहे हैं ।
हम सभी साधकों का पूर्ण विश्वास है कि ‘पूज्य सद्गुरुदेव के कृपा-प्रसाद से हमारा संकल्प अवश्य पूरा होगा, हमारी प्रार्थना अवश्य फलीभूत होगी । हमें परम पूज्य सद्गुरुदेव के दर्शन, सत्संग एवं सान्निध्य का लाभ शीघ्र ही प्राप्त होगा ।’ ॐ... ॐ... ॐ...
5) अहमदाबाद आश्रम से सामूहिक जप का मंगलमय चैनल से लाइव प्रसारण भी होगा इसका देश-विदेश के सभी साधक लाभ ले सकते है ।
6) सभी साधक भाई-बहन अपने नजदीकी आश्रम में अथवा जहाँ पर आश्रम न हो वहाँ समिति सेंटर,या किसी साधक के घर पर सुबह से ही सामूहिक जप का लाभ अवश्य ले ।
नोट : बाहर की परिस्थितियों को लेकर किसी भी प्रकार के नकारात्मक भाव अपने मन में नही आने दे, अपने गुरुदेव में दृढ़ श्रद्धा रखें, वे जो करेंगे हमारे हित के लिए ही करेंगे | अब पूज्य बापूजी हमारे बीच शीघ्र आयेंगे और हमें दर्शन-सत्संग का लाभ मिलेगा ऐसी दृढ़ श्रद्धा के साथ मंत्र-जप करें ।
संपर्क : 079-39877788
आश्रम का Whatsapp No. 9978782229
|| अहमदाबाद आश्रम ||